प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में ‘वर्क फ्राम होम’ की व्यवस्था रोस्टर के हिसाब से लागू कर दी है। समूह ख, ग, तथा घ के 50 प्रतिशत कर्मचारी प्रतिदिन ऑफिसर आएंगे तथा बाकी 50 प्रतिशत घर से ही कार्य करेंगे। इसके अलावा भीड़ अत्यधिक कम करने के लिए कर्मचारियों को तीन पालियों में बुलाया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और चार अप्रैल तक लागू रहेगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर दिए। विभागाध्यक्षें को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दिन 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति कार्यालय में सुनिश्चित हो तथा बाकी 50 प्रतिशत घर से काम करें। इसके लिए विभागाध्यक्ष रोस्टर तय करेंगे।
उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से करेंगे काम